UKSSSC Junior Assistant 2019

UKSSSC Junior Assistant 2019|Stenographer|PA|vacancy

UKSSSC Junior Assistant 2019(उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग)

राज्य निर्वाचन परिसर, रिंग रोड, लाडपुर, देहरादूनwebsite www.ssc.uk.gov.in उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा मा० उच्च न्यायालय, नैनीताल उत्तराखण्ड के अधीनस्थ न्यायालया जिला न्यायालयों वं रिवार न्यायालया) में समूह के अन्तर्गत कनिष्ठ सहायक के रिक्त 288 पदों था आशुलिपिक/वैयक्तिक सहायक के रिक्त 41 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापननोटः रिक्तियों की संख्या बढायी या घटायी जा सकती है

Apply online – Click Here

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि -12.09.2019

ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि -16.09.2019

ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि -15.10.2019

परीक्षा शुल्क Ner Ranking/Debit Card द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि  17.10.2019

UKSSSC Junior Assistant 2019

Estimated date for written competitive examination

03.112019 

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा मा उच्च न्यायालय, ननीताल, उत्तराखण्ड के अधीनस्थ दीवानी न्यायालयों में कनिष्ठ सहायक के रिक्त 26 पदों था आशुलिपिक के रिक्त 30 पदों एवं कुटुम्ब न्यायालयों में कनिष्ठ सहायक के रिक्त 20 पदों तथा स्टेनोग्राफर ग्रेड1/ वैयक्तिक हायक के रिक्त 11 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदनपत्र आमन्त्रित किए जाते हैइच्छुक अभ्यर्थी 

आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 15.10.2019 तक नलाइन आवेदन कर सकते हैंSscgyan.com

UKSSSC Junior Assistant 2019 Note

अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन पत्र के निर्धारित स्तम्भ में वरीयता के आधार पर नियुक्ति हेतु जनपद का विकल्प देना होगाचयन उपरान्त उन्हें विकल्प के आधार पर (अभ्यर्थी की मेरिट सम्बन्धित जनपद में रिक्ति के अध्याधीन) नियुक्त किया जायेगाउक्त विकल्प अपरिवर्तनीय होगा। 

आयोग द्वारा OTR One Time Registration ) को अनिवार्य कर दिया गया है. जिन अभ्यर्थियों द्वारा OTR प्रोफाइल नही भरे गये हैं. उन्हें आवेदन पत्र भरने के पूर्व OTR भरना अनिवार्य हैOTR में भरी गई जानकारी या डेटा आवेदन पत्र का भाग बनेगा. अतः वेदन पत्र भरने के पूर्व OTR को अत्यंत सावधानी पूर्वक भरेंआवेदन पत्र भरने के पूर्व OTR की जानकारी को OTR के Edit विकल्प में जाकर संशोधित कर लेंहर प्रकार से त्रुटिरहित OTR होने पर ही आवेदनपत्र भरना प्रारम्भ करेंबुटिपूर्ण OTR तथा त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र के कारण अभिलेख सत्यापन के समय अभ्यर्थन निरस्त किया जा सकता हैOTR भरने में सहायता के लिए Toll Free No.6399990138/139/140/141 पर संपर्क कर सकते हैं। 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *